-वकीलों ने आंदोलन को और उग्र बनाने का लिया निर्णय

-मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर करेंगे कार्रवाई की मांग

Sardhana : एसडीएम के खिलाफ वकीलों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचकर वकीलों ने अपने विचार रखे और आंदोलन को और उग्र बनाने के लिए अपने विचार रखे। धरने के दौरान वकीलों ने गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में तालाबंदी करने का निर्णय लिया। साथ ही एसडीएम का तबादला कराने के लिए भूख हड़ताल तक करने की चेतावनी दी।

सीएम को देंगे ज्ञापन

सुबह करीब 11 बजे धरना स्थल पर पहुंचे वकीलों का पूर्व बार सचिव संजीव पंवार ने माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद धरने में मौजूद वकीलों को संबोधित करते हुए सीनियर एडवोकेट रामवीर राणा ने प्रस्ताव रखा कि जो न्यायिक अधिकारी कोर्ट कार्य करते हैं उन्हें ट्रेनिंग के समय अधिवक्ता एक्ट अधिनियम का अध्ययन कराया जाना चाहिए। जिससे न्यायिक अधिकारियों को वकीलों के अधिकारों की जानकारी हो सके। धरने में मौजूद रहे सभी वकीलों ने इसका समर्थन किया। उसके बाद एडवोकेट नितिन चांदना ने आगामी सात मई को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौपने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उन्होंने आंदोलन को उग्र बनाने के लिए गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में तालाबंदी करने का निर्णय लिया। धरने का संचालन संजीव पंवार ने किया। इस मौके पर तपेश्वर दयाल त्यागी, अरविंद, राजकुमार, मोहित शर्मा व संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive