सांसद और विधायकों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को दिए सुझाव

जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए आयोजित हुई वीसी

Meerut। जिले की विद्युत सप्लाई में आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए शनिवार को ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीसी के माध्यम से आला अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में जनपद में जर्जर तारों के कारण हो रहे लाइन लॉस को कम करने के लिए नए तार और खंभे लगाने समेत उपभोक्ताओं के गलत बिलों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश ऊर्जा मंत्री ने दिए।

सांसद व विधायकों ने दिए सुझाव

ऊर्जा मंत्री के साथ वीसी में सांसद राजेंद्र अग्रवाल से लेकर सभी क्षेत्रों के विधायक शामिल रहे। अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए जरुरी उपायों व बदलाव के सुझाव दिए। मेरठ में बिजली आपूíत की तारीफ की। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को पावर कॉरपोरेशन के नियमों के अनुसार काम करने को कहा। वहीं विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने अविकसित कालोनियों में 35 रुपये प्रति वर्ग फुट की दरों को कम करने के लिए अनुरोध किया। विधायक रफीक असांरी ने बुनकरों के संयोजन बकाया पर बिजली न काटे जाने का अनुरोध किया। जितेन्द्र पाल सिंह ने निजी नलकूपों हेतु कोटा बढ़ाने के लिए अनुरोध किया। दिनेश खटिक ने गांवों में अतिरिक्त खंभे लगाने का अनुरोध किया। डॉ। सरोजिनी अग्रवाल ने शहर में अंडर ग्राउंड केबिल के लिए अनुरोध किया। वहीं, विधायक सोमेंद्र तोमर ने जर्जर तार बदले के लिए अनुरोध किया। ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा।

Posted By: Inextlive