पीवीवीएनएल ने जारी किया व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट नंबर

पीवीवीएनएनल के व्हाट्सएप नंबर 7859804803 पर कर सकते हैं शिकायत

Meerut। कोविड -19 महामारी के दौरान बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली विभाग ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज करने और दर्ज शिकायत को ट्रैक करने आदि की सुविधा मिलेगी।

मिलेगी सुविधा

कोरोना काल में उपभोक्ताओं को बिजली बिल और उससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। पीवीवीएनएल ने व्हाट्सएप नंबर 7859804803 पर नोटिफिकेशन की सुविधा शुरू की है।

सिर्फ इन्हें मिलेगी सुविधा

यह सुविधा वर्तमान में सिर्फ स्मार्ट मीटर के 58369 उपभोक्ताओं को मिलेगी। जिन्होंने व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन पर ऑप्ट इन की सहमति दी है उन्हें ही बिल जनरेशन की पुश नोटिफिकेशन, ड्यू डेट रिमाइंडर आदि की सुविधा दी जा रही हैं। इसके बाद जल्द ही अन्य सुविधाएं जैसे कि पीडीएफ में बिल भेजने आदि की सुविधाएं भी इस व्हाट्सएप में जोड़ी जाएगी। यह सुविधा पीवीवीएनएल के व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट नंबर पर होगी। इस बाबत एमडी पावर ने पीवीवीएनएल के व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट नंबर 7859804803 और क्यूआर कोड को डिस्कॉम वेबसाइट के माध्यम, बिल संग्रह केंद्रों, बिजली कार्यालयों एवं पंफलेट से प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive