सरकारी राशन की शिकायत पर जत्थे के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Meerut । सदर बाजार स्थित रामा फ्लोर मिल पर गुरुवार को जिला पूर्ति विभाग और एसीएम सुनीता सिंह ने दल-बल के साथ छापेमारी की। फ्लोर मिल में सरकारी गेहूं की सप्लाई होने की शिकायत पर डीएम के निर्देशों पर टीम मौके पर पहुंची और सभी जगह जांच की। हालांकि इस दौरान शिकायत के अनुसार सरकारी गेहूं की सप्लाई नहीं पाई गई। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जांच के बाद सामने आया कि यह गेहूं सरकारी राशन का नहीं है। लेकिन इसकी क्वालिटी बेहद निम्न स्तर की पाई गई। इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई। वहीं फूड सेफ्टी विभाग को इस संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।

शिकायत पर कार्रवाई

डीएम के। बालाजी को किसी ने शिकायत की थी कि रामा फ्लोर में सरकारी राशन वाले गेहूं के कई ट्रक पहुंचे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया था कि जो राशन गरीबों को वितरण के लिए आवंटित हुआ है उसे फ्लोर मिल पर बेचने के लिए भेजा गया है। कालाबाजारी की इस सूचना पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह और एसीएम सुनीता सिंह की नेतृत्व में फौरन टीम गठित करके छापेमारी का निर्देश दे दिए। इसके बाद गुरुवार सुबह गठित टीमें मौके पर पहुंची और गेहूं विक्रेताओं, फ्लोर मालिक आदि से बात कर मौका मुआयना किया गया। जिला पूíत अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद गेहूं विक्रेताओं ने जानकारी दी कि गेंहूं से भर ट्रक कौशांबी व प्रयागराज से आए हैं। इस पर टोल पर्ची की मांग की गई व गेहूं बिक्री के अन्य सुबूत मांगे गए। इसके बाद टोल पर्ची मिलने पर गेहूं की गुणवत्ता जांची गई। जिला पूíत अधिकारी ने बताया कि संबंधित मामले की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को दे दी गई है।

Posted By: Inextlive