शुगर मिले नहीं कर रही गन्ना किसानों का भुगतान संगठित होकर अपने लडऩी होगी मुद्दों की लड़ाई।

मेरठ (ब्यूरो)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंदशेखर पर हुए हमले की जितनी निन्दा की जाए कम है। यह हमला कायराना है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह हमलावर को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई करेंं।

किसान का भला नहीं होगा
गुरुवार शाम को राकेश टिकैत सिसौला खुर्द गांव में प्रधान सनी के आवास पर पहुंचे। यहां उनसे मिलने आए किसानों को भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि जब तक किसान संगठनों के मंचों पर राजनीतिक पार्टी के लोगों का पहुंचना जारी रहेगा। तब तक किसान का भला नहीं हो सकता। किसानों को संगठित होकर भारतीय किसान यूनियन से मिलकर अपने मुद्दों की लड़ाई लडऩी होगी। प्रदेश सरकार का किसानों का बिल माफ करने की घोषणा करना एक धोखा है। सरकार किसानों को गुमराह कर रही है।

गन्ना भुगतान बड़ी समस्या
उन्होंने कहा कि किसानों के विद्युत बिल लगातार आ रहे हैं। सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने का नाम नहीं ले रही है। किसानों का समय से गन्ना भुगतान न करना भी बड़ी समस्या है। किसान जब तक संगठित नहीं होगा तब तक उनकी कोई सुनने वाला नहीं होगा। किसान संगठनों को सरकारें तोडऩे का काम कर रही है।

Posted By: Inextlive