त्योहारी सीजन को लेकर डाक विभाग का फैसला, नहीं रहेगी छुट्टी

Meerut । इस बार शनिवार-रविवार को भी बहनों की राखियां भाइयों के घर पहुंचेंगी। इसके लिए डाक विभाग ने विशेष पहल की है। लॉकडाउन व छुट्टी होने के बाद भी डाकिया राखी लेकर घर पहुंचेंगे। रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा।

इस बार तीन गुना पोस्ट

घंटाघर पोस्ट ऑफिस के डिप्टी मास्टर रतन सिंह ने बताया कि इस बार पोस्ट की गई राखियों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। करीब तीन गुना राखी इस बार बढ़ी हैं। वहीं डाक विभाग से दो अगस्त तक एक-एक राखी को घरों तक पहुंचाने के निर्देश आएं हैं। काफी संख्या में राखी स्पीड पोस्ट और साधारण डाक से भेजी जा रही है। डाकघर में राखियों के लिफाफों के ढेर लगे हुए हैं। विभाग द्वारा छुट्टी के दिन राखी पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। करीब 30 डिलीवरी पोस्ट हाउस में 150 से ज्यादा पोस्ट मैन डिलीवरी के लिए लगाए गए हैं।

Posted By: Inextlive