सीसीएस यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कालेजों में संचालित परास्नातक पीजी और सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए 22 अक्टूबर यानि कल पहली मेरिट जारी की जाएगी। इस मेरिट के तहत 22 और 23 अक्टूबर तक एडमिशन लिए जा सकेंगे।

मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि जिन अभ्यर्थियों ने पीजी पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन कराया है। वह अपने लॉग इन आइडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही जिस कॉलेज में मेरिट में नाम आया है। उस कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। आगामी 23 अक्टूबर तक कालेजों को पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के बाद छात्रों के प्रवेश को कंफर्म करना होगा।


21 से 25 तक रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा सीसीएस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में संचालित यूजी फस्र्ट ईयर में पहली ओपन मेरिट से एडमिशन के बाद अब अगली मेरिट नहीं जारी की गई है। यूजी में एडमिशन के लिए अब दोबारा से रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं।

कराएं रजिस्ट्रेशन
21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के समय इस बार छात्रों को कालेज और कोर्स नहीं भरना है। रजिस्ट्रेशन के बाद 25 अक्टूबर के बाद अभ्यर्थी अपने लाग इन आइडी से ब्लैंक आफरलेटर डाउनलोड करेंगे। उसमें अपनी इच्छा से कोई भी कालेज जहां सीट रिक्त है। वहां आफरलेटर लेकर प्रवेश करा सकेंगे।

लॉ में रजिस्ट्रेशन हो रहे
बीएएलएलबी पांच वर्षीय, बीकाम एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह यथावत चलते रहेंगे। अभ्यर्थी कोर्स और कालेज अपनी इच्छा के अनुसार चयन कर सकेंगे।
एलएलएम की सीटें बढ़ीं
सीसीएसयू से संबद्ध चार सेल्फ फाइनेंस कालेजों में एलएलएम की सीटें बढ़ा दी गईं हैं। वर्ष 2021-22 से इन कालेजों में 20 की जगह 60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इन कालेजों में 40 सीटें बढ़ाईं गईं हैं। इस सत्र में एलएलएम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अतिरिक्त मौके मिलेंगे। जिन कालेजों की सीट बढ़ाई गई हैं, उसमें मेरठ में एसआरसी (श्रीमती राजरानी चौहान) लॉ कालेज गढ़ रोड, बुलंदशहर में सरस्वती शिशु मंदिर लॉ कालेज शिकारपुर, बागपत में जगमोहन कालेज आफ लॉ खेखड़ा और सहारनपुर में श्री कृष्णा कालेज आफ लॉ सरसावा हैं।
पोर्टल खराब होने से तिथि बढ़ी
सीसीएसयू और डिग्री कालेजों में संचालित एमएड पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 में प्रवेश के लिए जिन छात्रों के बीएड के रिजल्ट नहीं घोषित हुए थे। ऐसे छात्रों को बीएड की अंकतालिका अपलोड करने के लिए 20 अक्टूबर को पोर्टल खोला गया था, लेकिन पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण इसकी तिथि बढ़ाकर 23 अक्टूबर कर दी गई है। विवि की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी भी अपलोड है। छात्र- छात्राएं उसे देख सकते हैं।

Posted By: Inextlive