जुलाई में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा सबसे ज्यादा

डॉक्टर्स की सलाह कि सतर्क रहें लोग,डरने की बात नहीं

Meerut। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ी है, उतनी ही तेजी रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जुलाई की बात करें तो इस महीने में अब तक सबसे ज्यादा रिकवरी रेट दिखाई दे रहा है। ये खुलासा स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट में हुआ है। इसके अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के हालात काबू में हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों को डरने की कतई जरूरत नहीं है।

ये है स्थित

जिले में जुलाई कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आएं हैं। लेकिन ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत पिछले 5 महीनों की तुलना में इस महीने में सबसे ज्यादा है। यहां तक की ओवर ऑल रिकवरी रेट के मुकाबले इस महीने ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

फैक्ट फाइल

कुल केस - 1737

केस डिस्चार्ज - 1268

कुल रिकवरी की दर- 72.99 प्रितशत

महीना- कुल केस- रिकवर केस

मार्च- 19 - 0

अप्रैल- 86 - 52

मई - 328 - 261

जून - 568 - 362

जुलाई - 736 - 593

रिकवरी दर

मार्च - 0 प्रतिशत

अप्रैल - 60.4 प्रतिशत

मई - 79.5 प्रतिशत

जून - 63.7 प्रतिशत

जुलाई - 80.57 प्रतिशत

जुलाई की स्थिति

डेट- रिकवर केस- पॉजिटिव केस

1 जुलाई-10- 13

2 जुलाई - 30-29

3 जुलाई - 19-25

4 जुलाई- 22-53

5 जुलाई- 12-43

6 जुलाई - 09-50

7 जुलाई 16-45

8 जुलाई 40-40

9 जुलाई 25-56

10 जुलाई-9-48

11 जुलाई-24-35

12 जुलाई-33-71

13 जुलाई- 60-42

14 जुलाई- 45-46

15 जुलाई - 59-44

16 जुलाई - 51-28

17 जुलाई- 22- 39

18 जुलाई- 51-17

19 जुलाई- 37-17

डरने की नहीं है बात

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना ासंक्रमण के मामले टेस्टिंग बढ़ने की वजह से बढ़ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डा। धीरज राज बताते हैं कि जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी उतना ही बेहतर होगा। ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं। रिकवरी रेट काफी अच्छा है। इससे छुपे हुए मरीज सामने आएंगे।

रिकवरी रेट इस महीने बढ़ा है। मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। ये अच्छा संकेत हैं। जुलाई में मोर्टेलिटी रेट भी कम हुआ है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive