सीसीएसयू में स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए उनके हित के लिए दोबारा से रजिस्टे्रशन खोल दिए गए है। यूनिवर्सिटी ने यूजी फस्र्ट इयर व एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में एडमिशन से वंचित स्टूडेंट्स के लिए पोर्टल खोल दिया है।


मेरठ, (ब्यूरो)। पोर्टल पर पहले दिन करीब पांच सौ रजिस्टे्रशन दोपहर तीन बजे तक हुए, बता दे कि जो पहले रजिस्टे्रशन नहीं करवा पाए है या फिर जिनका एडमिशन होने से रह गया है वो रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं।

कुछ ही सीटों पर है शेष प्रवेश समन्वयक प्रो। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब यूजी व एलएलबी में कुछ ही सीटों पर प्रवेश बाकी है। बहुत सारे स्टूडेंट्स एडमिशन लेने से रह गए ळै इसको देखते हुए पोर्टल खोला गया है। रजिस्टे्रशन 23 नवम्बर तक ही हो पाएंगे। अब नहीं मिलेगा मौका रजिस्टे्रशन करवाने के बाद अभ्यर्थी अपने ब्लैंक ऑफर लेटर कॉलेजों में जाकर जमा करेंगे। जिसमें सूची बनाकर कॉलेज 24 नवम्बर से 26 तक एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद कोई मौका नही दिया जाएगा।अब क्लासेज पर फोकस
प्रो। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इसके बाद पोर्टल नहीं खोला जाएगा क्योंकि एडमिशन पूरे हो चुके है अब क्लासेज पर फोकस किया जाएगा क्योंकि बाद में कोर्स अधूरे न रहे समय पर परीक्षाएं भी हो जाए इसको लेकर समय से एडमिशन करने की कोशिश की जा रही है।

Posted By: Inextlive