सात दिसंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन, यूजी के लिए खोला दोबारा पोर्टल

- 41 कोर्स में फ‌र्स्ट ईयर के लिए सीसीएसयू में चल रहे एडमिशन

Meerut । सीसीएसयू एवं संबद्धित कॉलेजों में यूजी फ‌र्स्ट इयर के कोर्स में एडमिशन को लेकर दूसरी ओपन मेरिट तक एक लाख 158 एडमिशन हो पाए है। ऐसे में खाली पड़ी 55 प्रतिशत सीटों को लेकर सीसीएसयू प्रशासन चिंतन में है। सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर से यूजी को पोर्टल को तीन दिसंबर से खोल दिया है। प्रवेश समन्वयक डॉ। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब सात दिसम्बर तक के लिए पोर्टल खोला गया है जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं उनको मौका दिया जा रहा है।

कई बार बढ़ी डेट

सीसीएसयू में एडमिशन की लास्ट डेट को अभी तक कई बार बढ़ाने के बावजूद भी एक लाख करीब सीटें खाली है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक बार फिर से एडमिशन से वंचित स्टूडेंट के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। उनको रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है। तीन दिसंबर से फिर से पोर्टल खोला गया है। सात दिसंबर तक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

- 1 लाख 158 एडमिशन हो चुके गुरुवार तक

- 48, 707 लड़के और 51,447 लड़कियों ने लिए दाखिले

- 45, 728 छात्रों ने बीए में लिया एडमिशन

- 14,606 छात्रों ने बीकॉम में लिया एडमिशन

- 6155 स्टूडेंट्स ने बीएससी बायो में लिया दाखिला

- 6081 स्टूडेंट्स ने बीएससी मैथ्स में लिया एडमिशन

- 543 स्टूडेंट्स ने बीएससी स्टेट में लिया दाखिला

- 2475 स्टूडेंट्स ने बीएससी एजी में लिया एडमिशन

- सीसीएसयू में चल रहे है यूजी लेवल के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन

सीटें पड़ी है खाली

आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक 1 लाख 158 एडमिशन हो चुके है। इनमें 48, 707 लड़के और 51,447 लड़कियां है। इनमें सबसे अधिक बीए के 45, 728 एडमिशन हुए हैं। बीकॉम में 14,606, बीएससी में 6155 व मैथ्स में 6081 स्टेट में 5 हजार करीब एडमिशन हुए है। ऐसे में देखा जाए तो बीए 45 प्रतिशत एडमिशन हुए है, वहीं अभी भी कॉलेजों में सीटें खाली पड़ी है, ऐसे में अब एक बार फिर से सात तक का मौका स्टूडेंट को दिया गया है।

Posted By: Inextlive