8 से दोबारा खोले जाएंगे रजिस्ट्रेशन

5 नवंबर यानि आज है ओपन मेरिट से दाखिले की आखिरी तारीख

79 हजार एडमिशन हो चुके हैं मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में अब तक

41,723 सीटें हैं मेरठ में एडेड व राजकीय फाइनेंस कॉलेजों में

19,118 ही सीटें भर पाई हैं मेरिट से अब तक

Meerut। सीसीएसयू व संबद्ध कॉलेजों में ओपन मेरिट कट ऑफ से बुधवार की शाम तक 13 हजार करीब एडमिशन हो चुके हैं। एडेड और राजकीय कॉलेजों में अभी भी काफी सीेटें खाली ही पड़ी है। सीसीसएसयू ने पहली ओपन मेरिट से एडमिशन की लास्ट डेट को पांच नवंबर कर दिया है। अभी भी कॉलेजों में सीटें खाली हैं। पांच के बाद भी काफी सीटें खाली होंगी। उसका अंदाजा लगा लिया गया है। ऐसे में आठ से दोबारा से रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में बुधवार तक 13 हजार एडमिशन होने के बाद कुल दाखिले की संख्या 79 हजार तक संख्या पहुंच गई है, चौथे दिन एडमिशन की संख्या बढ़ने की उम्मीद तो है पर सीटे खाली रहेंगी।

कर रहे है इंतजार

पहली ओपन मेरिट के बाद जिनकी परसेंटेज कम है, उनको अब दूसरी मेरिट का इंतजार है। मेरठ में एडेड व राजकीय फाइनेंस कॉलेजों में 41,723 सीटें हैं। इनमें से अब 19,118 ही सीटें भर पाई हैं बाकी तो खाली हैं। वहीं बागपत में 14,355 में से 7 हजार बुलंदशहर में 28636 में से 10 हजार आठ, गौतमबुद्ध नगर में 15 हजार में से 8 हजार 282, गाजियाबाद में 25 हजार सीटों मे से 9971, हापुड़ में 13 हजार में से 47 सौ, मुजफ्फरनगर में 20 हजार में से 9118 , सहारनपुर में 32 हजार में से 13399, शामली में 9 हजार में से 6 223 ही एडमिशन हो पाए है।

20 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

छात्रों के एडमिशन के बाद भी कॉलेजों में कई सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिर से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे में 8 नवंबर से सीसीएसयू में फिर से रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं।

निकाली जाएगी कटऑफ

प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि खाली सीटों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। 8 से 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद ऑफर लेटर कॉलेजों में जमा होंगे। उसके बाद दूसरी ओपन मेरिट कटऑफ निकाली जाएगी व एडमिशन होंगे।

Posted By: Inextlive