- कमिश्नर ने दिए तय समय सीमा में नाले की सफाई के आदेश

- टीम के साथ कमिश्नर ने किया आबू नाले का निरीक्षण

मेरठ: आबू नाले की सफाई व उसमें गिराए जा रहे कूड़े, फैक्ट्रियों के वेस्ट को जानने के लिए आयुक्त डॉ। प्रभात कुमार ने प्रात: नगर निगम, आवास विकास के अधिकारियों के साथ आबू नाले की पटरी पर करीब 2.5 किमी पैदल चलकर यथास्थिति को देखा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि मुनादी पिटवाकर अतिक्रमण हटवाएं।

एनजीटी के आदेशों को दोहराया

आबू नाले में गंदगी और अतिक्रमण को देखकर शुक्रवार सुबह कमिश्नर ने जिम्मेदारी अधिकारियों को एनजीटी द्वारा यूसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया के केस का जजमेंट याद दिलाते कहा कि यदि नाले साफ नहीं हुए तो जेल भी जाना पड़ सकता है। कमिश्नर ने आबू नाला प्रथम व द्वितीय व ओडीयन नाले की सफाई के आदेश अफसरों को दिए। डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा जो हर नाले की सफाई का रोस्टर बनाएगी।

Posted By: Inextlive