बारिश के कारण तीन से चार दिनों तक बढ़ा मरम्मत कार्य

28 जून को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा पुल

Meerut। मलियाना पुल पर मरम्मत कार्य जारी है। शनिवार को पुल के उपर बिटुमिन की लेयर से सड़क का निर्माण होगा। इससे पहले पिछले सालों में कई बार की गई नवीनीकरण की स्क्रैप को जेसीबी की सहायता से हटाया गया है। फिलहाल, पुल में नीचे की ओर से बीय¨रग में ग्री¨सग का कार्य जारी है। मलियाना पुल में कुल 52 बीय¨रग में दस का काम पूरा कर लिया गया है। इससे पहले एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का कार्य पहले ही समय से पूरा कर लिया गया। रूट डायवर्जन प्लान की समय सीमा भी 25 जून को समाप्त हो गई है। हालांकि, अभी मरम्मत कार्य 27 जून तक किया जाएगा। इसके बाद 28 जून से छोटे वाहनों के लिए मलियाना पुल खोल दिया जाएगा। 30 जून को सभी वाहनों को अनुमति दे दी जाएगी।

बारिश के कारण परेशानी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अर¨वद कुमार ने बताया कि बारिश के कारण मरम्मत कार्य में व्यवधान जरूर पड़ा लेकिन समय से कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। 25 जून तक एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन की अनुमति प्रदान की थी। अभी दो से तीन दिनों में कार्य को पूरा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive