आईआरसीटीसी वेबसाइट पर मिलेगी रोडवेज बसों के टिकट की सुविधा

ऑनलाइन ट्रेनों के टिकट के साथ हवाई जहाज का भी टिकट उपलब्ध करा रही रेलवे

रोडवेज बसों में टिकट रिजर्वेशन की सुविधा को भी शुरु करेगा रेलवे

एसी बसों के लिए बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने जारी किया पत्र

यूपी समेत 22 राज्यों की सरकारी बस प्रबंधन ने आइआरसीटीसी से किया अनुबंध

वन स्टॉप शॉट पोर्टल से बुक होगा टिकट

राज्य सरकार की एसी, नॉन एसी बसों में खरीद सकते हैं एडवांस टिकट

मनपसंद सीट का चयन भी कर सकते हैं

वन स्टॉप शॉट ट्रैवल पोर्टल से रोडवेज बसों के बुक होंगे एडवांस टिकट

मार्च के प्रथम सप्ताह से एडवांस टिकट बुकिंग कराने की होगी सुविधा

Meerut। आपकी यात्रा को आसान करने के लिए अब रेलवे प्रबंधन एक ही वेबसाइट से रेल के साथ-साथ रोडवेज बसों के भी टिकट बुक करने की सुविधा शुरु करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे के वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल से यात्रियों को ऑनलाइन टिकट की सुविधा मिलेगी। मार्च से यह सुविधा यात्रियों को मिलना शुरु हो जाएगी, लेकिन इस सुविधा के तहत केवल लग्जरी और एक्सप्रेस बसों का ही एडवांस ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगा।

मुख्यालय स्तर पर इस प्रकार की तैयारी की जा रही है। रेलवे के इस पोर्टल से रोडवेज बसों के भी ऑनलाइन टिकट यात्री बुक करा सकेंगे बाकि इस पोर्टल के लांच होने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी।

आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive