Meerut। भैंसाली बस अड्डे के सामने से यात्रियों को बैठा रही डग्गामार बस को रोडवेज कर्मियों ने पकड़ लिया। चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी एकत्र हो गए और हंगामे के बीच चालक सहित बस को परिसर में ले आए। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन को बुलाकर बस को सीज करा दिया गया है।

जाम की नौबत

सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे भैंसाली बस अड्डे के सामने एक के बाद एक तीन डग्गामार बसें पुलिस चौकी के पास खड़ी होकर यात्रियों को बैठाने लगीं। इस गेट से रोडवेज बसें अड्डे में प्रवेश करती हैं। डग्गामार बसों के प्रवेश द्वार के सामने खड़े होने से जाम लगने की नौबत आ गई। इस पर कर्मचारियों ने विरोध किया। उल्टा डग्गामार बस के चालक और परिचालकों ने रोडवेज कर्मियों से गाली-गलौज कर दी। मौके पर कर्मचारी नेता राजीव त्यागी, एआरएम राजेश कुमार और अन्य पहुंच गए। मामला फंसता देख दो बसों के चालक बस लेकर फरार हो गए। बस संख्या यूपी 17टी 0191 को चालक समेत एआरटीओ को सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive