बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले सभी कक्ष निरीक्षक को लगाना होगा आईकार्ड

डीआईओएस और निरीक्षक के सिग्नेचर से जारी होंगे आईकार्ड

Meerut। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक को आईकार्ड लगाकर ड्यूटी करनी होगी। यही नहीं परीक्षक को पूरे तीन घंटे तक इस आईकार्ड को गले में टांगना होगा। अगर कोई परीक्षक बिना आईकार्ड ड्यूटी करता है तो विभाग की ओर से उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने कहाकि बाहरी व्यक्ति की परीक्षा कक्ष में एंट्री न हो और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ न हो इसलिए यह व्यवस्था लागू की गई है।

जारी होंगे आईकार्ड

परीक्षकों के लिए आईकार्ड की व्यवस्था जिला स्तर पर डीआईओएस कार्यालय पर की जाएगी। डीआईओएस के सिग्नेचर के बाद ही इसे परीक्षकों को जारी किया जाएगा। इस आईकार्ड पर कक्ष निरीक्षक की फोटो, नाम, नंबर व पता अंकित होगा जिसे वेरिफाई भी किया जाएगा।

यह है स्थिति

107 परीक्षा केंद्रों पर इस बार परीक्षा होगी।

4500 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी परीक्षा में।

7 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी।

12वीं की परीक्षाओं में इस बार 36 विषयों में 1-1 पेपर होगा।

इस बार परीक्षा कक्ष में दोनों ओर सीसीटीवी और वायस रिकार्डर लगेंगे।

परीक्षा केंद्र पर शौचालय, लाइट, जेनरेटर या इनवर्टर, पक्की चारदीवारी आदि होना अनिवार्य है।

1828 परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षा देंगे ।

509 परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षा देंगे।

43274 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में बैठेंगे

37916 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे।

Posted By: Inextlive