रैपिड के कार्य के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया प्लान

पहले चरण में दिल्ली रोड के वाहनों का होगा रूट डायवर्जन

7 से 10 से अंदर शहर में लागू होगा रूट डायवर्जन

अगले दो साल के लिए बस और ट्रक नए रूट से चलेंगे

अंबाला बस अड्डा शिफ्ट होगा, कार और दुपहिया वाहन पहले की तरह चलेंगे

8 किमी लंबा होगा शताब्दीनगर से बेगमपुल तक रैपिड रेल का ट्रैक

जनवरी से खुदाई का शुरू हो गया कार्य

सड़क के दोनों साइड छोटे वाहनों के निकलने का इंतजाम है

2 नए रूट बने हैं बसों के संचालन के लिए

Meerut। शहर में रैपिड रेल का कार्य चल रहा है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों के साथ वार्ता हुई है। अगले हफ्ते रूट डायवर्जन करेंगे। ताकि लोगों को दिक्कत न आए।

बसों के संचालन का प्लान

पहला रूट

भैंसाली डिपो पर दिल्ली की तरफ से आने-जाने वाली बसों का संचालन दिल्ली रोड की बजाए तेजगढ़ी चौराहा, एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर, बिजली बंबा बाईपास, शॉप्रिक्स तिराहा से होकर निकाला जाएगा।

दूसरा रूट

दिल्ली से आने वाली बसें परतापुर बाईपास से कंकरखेड़ा फ्लाईओवर, कंकरखेड़ा थाने के सामने, कैंट फ्लाईओवर, टैंक चौराहा, बेगमपुल होती हुई भैंसाली डिपो पर आएगी।

ट्रकों के संचालन का प्लान

ट्रांसपोर्ट नगर

ट्रांसपोर्ट नगर में आने-जाने वाले ट्रक टीपीनगर थाने के बराबर वाले रास्ते से निकलेंगे। वह बागपत रोड होते हुए हाईवे पर जुड़ जाएंगे और फिर अपने गंतव्य को निकल सकेंगे।

अन्य ट्रक के लिए

टीपी नगर के अलावा जो अन्य ट्रक होंगे, वे यूनिवíसटी रोड से पीवीएस रोड, बिजली बंबा बाईपास होते हुए दिल्ली रोड की तरफ निकल सकेंगे।

अंबाला बस अड्डा होगा शिफ्ट

बेगमपुल स्थित अंबाला बस अड्डे से मुजफ्फरनगर, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला के लिए प्राइवेट बसें चलती हैं। यह अड्डा मवाना बस अड्डे पर शिफ्ट होगा। भैंसाली अड्डे को भी शहर के बाहर शिफ्ट करने पर बातचीत चल रही है।

रैपिड के 12 स्टेशन

मेरठ साउथ

परतापुर

रिठानी

शताब्दीनगर

ब्रह्मपुरी

फुटबॉल चौक

भैंसाली डिपो

बेगमपुल

एमईएस कॉलोनी

डोरली मेट्रो

मेरठ नॉर्थ

मोदीपुरम

Posted By: Inextlive