पंचायत चुनाव के चलते कैंसल किए गए स्लॉट

दोबारा मिलेगी तारीख, 438 से अधिक आवेदकों की बढ़ी परेशानी

Meerut। पंचायत चुनाव के चलते ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों का इंतजार और अधिक लंबा होने जा रहा है। 26 अप्रैल को मेरठ में पंचायत चुनाव के चलते आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस का स्लॉट कैंसिल कर दिया गया है। आवेदकों को यह स्लॉट अब कब मिलेगा, इसकी जानकारी खुद विभाग को भी नही है। ऐसे में इस एक दिन में करीब 400 से अधिक आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी फीस पहले से ही जमा है, इसलिए उसका कोई असर नहीं होगा।

फैक्ट

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बुक कराना पड़ता है आनलाइन स्लॉट

उसी के अनुसार आवेदक का टेस्ट और बाकी प्रक्रिया पूरी की जाती है

प्रतिदिन आरटीओ कार्यालय में 800 से अधिक लर्निग, परमानेंट और रिन्यूल के आते हैं आवेदन

सबसे अधिक परमानेंट और लर्निग लाइसेंस के आवेदकों की संख्या रोजाना

नए स्लॉट की सूचना रजिस्टर्ड नंबर पर मेसेज से दी जाएगी

पंचायत चुनाव के कारण 26 अप्रैल को स्लॉट की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। उन्हें नई तिथि पर स्लॉट दिया जाएगा। यह अपडेट उनको मैसेज के जरिए कर दिया जाएगा।

राहुल शर्मा, आरआई

Posted By: Inextlive