आरटीओ कार्यालय में लगेंगी तीन ईटीम, टैक्स संबंधित सभी प्रकार का लेन-देन होगा ऑनलाइन

Meerut। कोरोना के असर के चलते जहां सभी सरकारी विभाग अब कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए अब संभागीय परिवहन कार्यालय यानि आरटीओ में पेमेंट की व्यवस्था को भी कैशलेस किया जा रहा है। इसके तहत अब सभी प्रकार का टैक्स संबंधी भुगतान आवेदक बजाए कैश के कार्ड के माध्यम से करेगा। परिवहन आयुक्त के आदेश के अनुसार आरटीओ कार्यालय में इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। इससे आवेदकों को अब लाइन में लगकर पैसा जमा करने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और समय की भी बचत होगी।

इस योजना के तहत आरटीओ कार्यालय में अब तीन पॉश मशीनें लगाई जाएंगी।

आवेदक एटीएम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टैक्स, परमिट फीस आदि जमा कर सकेंगे।

कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण से भी बचाव हो सकेगा।

स्टाफ को कैश काउंटिंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

लोग कार्ड का प्रयोग कर आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

अभी तक डीएल, वीआईपी नंबर समेत कई अन्य चीजों के भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था है।

टैक्स, पेनेल्टी आदि की व्यवस्था के लिए कार्यालय जाकर भुगतान करना पड़ता था।

अब परमिट टैक्स, रोड टैक्स व अन्य टैक्स का भुगतान पॉश मशीन से किया जाएगा।

आवेदक को केवल कार्ड लेकर कार्यालय जाना होगा और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा।

कोरोना संक्रमण से बचाव में भी ये तरीका काफी मददगार साबित होगा। वहीं आवेदक प्लास्टिक मनी का प्रयोग कर अपना समय भी बचा पाएंगे। इसके लिए ही पॉश मशीन से कैशलेस भुगतान की व्यवस्था लागू की जाएगी।

श्वेता वर्मा, एआरटीओ

Posted By: Inextlive