सीसीएसयू में तैयार हो रही है परीक्षा की नियमावली, सभी केंद्रों को भेजे जाएंगे निर्देश

Meerut। कोरोना की वजह से सीसीएसयू की परीक्षा में इस बार भी प्रश्नों की संख्या और समय को कम किया गया है। विश्वविद्यालय इसके अनुसार ही परीक्षा की नियमावली तैयार कर रहा है। छात्र प्रश्नपत्र में दिए गए कुल प्रश्नों में से आधे प्रश्नों के उत्तर देंगे, लेकिन उनका मूल्यांकन पूरे अंक के हिसाब से होगा।

15 जून को बैठक

विश्वविद्यालय की दो जुलाई से परीक्षा प्रस्तावित है। 15 जून को परीक्षा समिति की बैठक होगी। इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से इस बार स्नातक द्वितीय वर्ष, अंतिम वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है। स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र प्रोन्नत होंगे। विवि में जिन कक्षाओं की परीक्षा होगी। उन सभी के प्रश्नपत्र पहले से ही तैयार कर लिए गए थे। उन प्रश्नपत्रों में छात्रों को केवल पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा की अवधि भी डेढ़ घंटे रहेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार चूंकि प्रश्न पत्र में अलग से इसके लिए निर्देश नहीं छपा है। इसलिए सभी परीक्षा केंद्र पर अलग से लिखित में दिशा निर्देश भेजे जाएंगे। परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक भी छात्रों को इसकी जानकारी देंगे।

Posted By: Inextlive