Meerut : आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में एशियन गेम्स की तैयारी काफी जोशो खरोश से चल रही है. तैयारियों के तहत चल रही प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन भी आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के जवानों और कैडेट ने अपना दबदबा दिखाते हुए अपनी दावेदारी को मजबूत की. गौरतलब है कि इन्हीं प्लेयर्स में से एशियन गेम्स की टीम चुनी जानी है.


एमएचएस कैडेट ड्रेसाज इस इवेंट के दोनों ही फॉर्म में आरवीसी की डिफ्रेंट टीमों ने कब्जा जमाया। इंडीविजुअल इवेंट में कैडेट गौरव फर्स्ट, सेकंड कैडेट शिवम और थर्ड पोजिशन पर कैडेट मोहित पंवार रहे। वहीं टीम इवेंट में आरवीसी-सी फस्र्ट, आरवीसी-ए सेकंड और आरवीसी-बी थर्ड पोजिशन पर रही। एमएचएस नोवाइस ड्रेसाज इस इवेंट के इंडीविजुअल टीम में आरटीएस एंड डिपो हेमपुर के रिसालदार मेजर गुलाब सिंह ने फर्स्ट पोजिशन हासिल की। दूसरी पाजिशन पर आर्टी सेंटर नासिक के लेफ्टिनेंट कर्नल राज संग्राम रहे। वहीं तीसरे पायदान पर आरटीएस एंड डिपो हेमपुर दफेदार राजेंद्र सिंह रहे। वहीं टीम इवेंट में आरवीसी-ए फस्र्ट, आरवीसी-सी सेकंड और आरवीसी-ई थर्ड पोजिशन पर रही। एमएचएस प्रीलिम ड्रेसाज
इस इवेंट के इंडीविजुअल टीम में आरटीएस एंड डिपो हेमपुर के सवार जितेंद्र सिंह ने फर्स्ट पोजिशन हासिल की। दूसरी और तीसरी पोजिशन पर सवार पी विश्वनाथ और रिसालदार राजपाल सिंह रहे। वहीं टीम इवेंट में आरवीसी-बी फस्र्ट, आरवीसी-सी सेकंड और आरवीसी-ए थर्ड पोजिशन पर रही। एमएचएस ओपन जंपिंग नॉर्मल इंडिविजुअलइस इवेंट में आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के मेजर प्रिंस सी कुरियन फर्स्ट रहे। दूसरी पोजिशन पर पीबीजी के गुरपिंदरजीत सिंह और आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के सवार पी विश्वनाथ संयुक्त रूप से रहे। वहीं थर्ड पोजिशन पर दफेदार राना प्रताप रहे।

Posted By: Inextlive