पुलिस लाइन समेत जिले के थानों में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

Meerut। पुलिस लाइन समेत पूरे जिले के थानों में बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस 2020 मनाया गया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने 1 सितंबर 2019 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक की अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकíमयों को श्रद्धांजलि अíपत करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर पुलिस लाइन में एडीजी राजीव सभ्भरवाल ने पहले राज्यपाल और फिर सीएम का संदेश पढ़कर सुनाया।

बलिदान की सराहना

एडीजी ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा के लद्दाख के क्षेत्र में 15,000 फिट से ऊंचे बर्फ से ढके पर्वतों के बीच जहां सामान्य सुविधाएं उपलब्ध होने की कल्पना तक नहीं की जा सकती। वहां सदैव की भांति उस दिन भी सीमा के सजग प्रहरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान अपनी नियमित गश्त पर निकले थे। इस दौरान चीनी सेना के साथ संघर्ष में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। यूपी पुलिस के समस्त पुलिसकर्मी और अधिकारी इनके कर्तव्य पालन व बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी श्रद्धांजलि अíपत करते हैं।

Posted By: Inextlive