- कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने नहीं दिया फैसला

- फिलहाल यूपी बोर्ड ने स्कूलों से मांगी डिटेल्स

Meerut । अनलॉक-04 की गाइडलाइन के तहत 21 सितंबर यानी आज से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला जारी हुआ है। हालांकि स्कूलों को आगे कब खोला जाएगा, इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है।

ये मिली थी अनुमित

अनलॉक-4 की गाइड लाइन के तहत बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए आंशिक रूप से स्कूल खोलने की अनुमित केंद्र सरकार ने दी थी। इस दौरान ये निर्देश जारी किए गए थे कि कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूल खोले जा सकते हैं। स्टूडेंट्स अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए स्कूल आ सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की अनुमित जरूरी थी।

यूपी बोर्ड ने मांगी डिटेल्स

कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्टूडेंटस को स्कूल भेजने को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से डिटेल्स मांगी गई है। इसके लिए बोर्ड ने परफॉर्मा तैयार किया है जिसमें स्टूडेंट्स की संख्या, स्कूल की स्थिति, स्कूल भेजने के लिए जागरूक पेरेंट्स की संख्या, पेरेंट्स की परमिशन, बचाव के लिए इंतजाम की व्यवस्था पर जवाब मांगा है। स्कूलों को सोमवार शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है।

आंशिक रूप से स्कूल खोलने के संबंध में स्कूलों से सूचना मांगी गई है। इस संबंध में स्कूलों को निर्देश भी दिए गए हैं।

गिरजेश चौधरी, डीआईओएस

स्कूल खोलने को लेकर प्रदेश सरकार की अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं आई हैं। बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है।

राहुल केसरवानी, सचिव, सहोदय

Posted By: Inextlive