शहर के प्रमुख नालों में लगाया जाएगा स्क्रीन फिल्टर

20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा इस योजना में

Meerut । शहर के नालों की बदहाल स्थिति को अब सुधारा जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। नाले में बहने वाले गंदे पानी और गंदगी को दूर करने के लिए नगर निगम अब नालों के सौंदर्यीकरण के साथ साथ स्क्रीन फिल्टर का प्रयोग करने जा रहा है। इस योजना के लिए बकायदा 20 करोड़ रुपया खर्च करने जा रहा है। इसके लिए 15वें वित्त आयोग के बजट से पैसा निकालकर नालों को साफ किया जाएगा।

नालों का होगा सौंदर्यीकरण

इस योजना के तहत नालों के किनारे सौंर्दीयकरण किया जाएगा। नालों के किनारे पर फूलों की क्यारी से लेकर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। नालों की बाउंड्री वॉल का ऊंचा किया जाएगा ताकि नालों के आसपास गंदगी ना दिखाई दी। इस वॉल को आकर्षक रंगों से सजाया जाएगा जिससे नाले के आसपास कोई गंदगी ना ढाले।

स्क्रीन फिल्टर का होगा प्रयोग

नालों में गली मोहल्लाें से नालियों के माध्यम से आने वाली गंदगी को रोकने के लिए नगर निगम इस बार स्क्रीन फिल्टर का प्रयोग करने जा रहा है। यह टेक्नोलॉजी पाइपलाइन के माध्यम से आने वाले पानी को साफ करने में प्रयोग होती है इस बार निगम इसे छोटी नालियों में प्रयोग करेगा। इसमें लगा हुआ फिल्टर जाली नुमा होता है। गंदा पानी इस फिल्टर से गुजरने के बाद साफ हो जाता है और पानी के साथ आने वाली गंदगी एक दूसरे सिरे से बाहर निकल जाती है। इस डिवाइस का प्रयोग कर निगम नालो में आने वाली मोटी गंदगी को नाले में जाने से पहले ही रोक देगा।

कूड़ा फेंकने वालों पर सख्ती

इसके साथ ही नालों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए भी खास प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के नालों को साफ रखने के लिए नगर निगम नाले में कूड़ा फेंकने वालों से सख्ती के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए नालों के आसपास व्यापार करने वाले दुकानदार, फड़ व रेहड़ी वालों समेत स्थानीय लोगों से अपील की जाएगी कि कूड़ा नाले में ना बहाएं बल्कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी में ही दें।

कैसे सुंदर दिख्ोंगे नाले

- शहर के नालों की बदहाली को दूर किया जाएगा। इनका सौंदर्यीकरण होगा।

- नालों के किनारे पर फूलों की क्यारी से लेकर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

- नालों की बाउंड्री वॉल का ऊंचा किया जाएगा ताकि नालों के आसपास गंदगी ना दिखाई दी।

- वहीं इस दीवार पर आकर्षक पेटिंग बनाई जाएगी ताकि कोई गंदगी न डाल सके।

कैसे काम करेगा स्क्रीन फिल्टर

- स्क्रीन फिल्टर सेग्रीगेशन मॉडल पर काम करता है।

- इसके तहत नाली में जालीनुमा डिवाइस लगाई जाती है, जिससे गंदे पानी को गुजारा जाता है।

- गंदा पानी इस फिल्टर से गुजरने के बाद साफ हो जाता है

- वहीं, पानी के साथ आने वाली गंदगी दूसरे सिरे से बाहर निकल जाती है।

- इस डिवाइस से नालाें में आने वाली गंदगी को पहले ही रोक लिया जाता है।

नालों की साफ सफाई नियमित रुप से होती है, लेकिन कूड़ा नालियों के माध्यम से बहकर नालों मे भर जाता है। तो स्क्रीन फिल्टर से यह प्रयास रहेगा कि कूड़ा नालों में आने से पहले ही बाहर निकाल दिया जाए।

- डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive