पहली मेरिट से एडमिशन का अब नहीं है मौका

आज से सीसीएस यूनिवर्सिटी दूसरी मेरिट की तैयारियों में जुटी

Meerut। सीसीएसयू व संबद्धित कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में पहली मेरिट से शुक्रवार को एडमिशन खत्म हो चुके है। यूनिवíसटी आज से दूसरी मेरिट की तैयारियों में जुटेगा। अब उम्मीद है कि सोमवार तक दूसरी मेरिट आ जाएगी। यूनिवíसटी में फिलहाल पहली मेरिट से अब कोई भी एडमिशन का मौका नहीं दिया जाएगा। फिलहाल अब दूसरी मेरिट का इंतजार है। जो कुछ डाउन जा सकती है ऐसा भी बताया जा रहा है। दरअसल, पहली मेरिट के एडमिशन खत्म होने के बाद भी सीटें बहुत संख्या में खाली है।

बीएससी में कम इंट्रस्ट

दरअसल, कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अधिकतर स्टूडेंट्स बीए व बीकॉम में ही एडमिशन ले रहे हैं। इनमें भी देखा जाए तो एडमिशन लेने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। बीए व बीकॉम में ही एडमिशन हो रहे हैं। वहीं बीएससी में एडमिशन लेने वालों की संख्या कम है। सीटों की तुलना में एडमिशन बहुत ही कम हो रहे हैं। पहली मेरिट से कम ही एडमिशन हो पाए है। अब सोमवार तक सेकेंड मेरिट आएगी। ऐसा अंदाजा है कि इस बार मेरिट कम जाने के चांस है, प्रोवीसी प्रो। वाई विमला के अनुसार दूसरी मेरिट के बाद ओपन मेरिट में ही एडमिशन होंगे, फिलहाल सोमवार तक मेरिट आ सकती है

डीएन कॉलेज

कॉलेज सीट मेल फीमेल अदर टोटल

बीकॉम- 400 31 64 0 125

बीएससी बायो- 240 21 73 0 95

बीएससी स्टेट- 240 33 28 0 61

बीएससी मैथ्स- 160 0 4 0 4

मेरठ कॉलेज

बीए- 880 55 54 0 109

बीकॉम- 480 7 14 0 21

बीकॉम एलएलबी 120 6 14 0 20

बीएससी बायो- 480 5 13 0 18

बीएससी मैथ्स- 480 28 13 0 41

बीएससी स्टैट- 79 0 2 0 2

एनएएस कॉलेज

बीए- 560 30 25 0 55

बीकॉम- 240 1 9 0 10

बीएससी मैथ्स- 160 6 12 0 18

बीएससी स्टेट- 40 3 4 0 7

आरजी ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज

बीए- 960 0 292 0 292

बीकॉम- 240 0 110 0 110

बीएससी बायो- 240 0 91 0 91

कनोहर लाल ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज

बीए - 445 0 207 0 207

बीकॉम- 160 0 34 0 34

इस्माईल कॉलेज

बीए - 640 0 246 0 246

बीकॉम- 80 0 13 0 13

शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज

बीए- 220 0 53 0 53

बीकॉम- 80 0 13 0 13

बीएससी बायो- 80 0 17 0 17

बीएससी मैथ्स- 80 0 15 0 15

Posted By: Inextlive