सप्ताह में दो दिन ड्यूटी का नियम मेडिकल कॉलेज में हुआ लागू

प्रिंसिपल का कहना, सीनियर डॉक्टर्स का अनुभव मरीजों की देखभाल में आएगा काम

Meerut। कोविड-19 के मरीजों को बेहतर इलाज देने की कवायद में एक और नियम लागू हुआ है। इसके तहत अब मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 के आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड में सीनियर डॉक्टर्स को सप्ताह में दो दिन ड्यूटी करनी होगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। ज्ञानेंद्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

ये है वजह

मेडिकल कॉलेज के लेवल-3 कोविड अस्पताल में गंभीर मरीजों को एडिमट किया जा रहा है। आइसोलेशन कोविड-वार्ड की परिस्थितियों और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वॉर्ड के इंस्पेक्शन के दौरान सीनियर डॉक्टर्स भी कोविड-19 वॉर्ड में साथ जा रहे थे। उनकी जांच के बाद मरीजों की सेहत में सुधार देखा गया। सीनियर डॉक्टर्स के अनुभव मरीजों के लिए इफेक्टिव साबित हो रहे हैं। इसी के चलते सीनियर डॉक्टर्स की हफ्ते में दो दिन कोविड में ड्यूटी लगाई गई है।

एडिमट मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार और चिकित्सकीय सुविधा मिले, इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसका बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

डॉ। ज्ञानेंद्र कुमार, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive