सदर बाजार थाना पुलिस द्वारा सोतीगंज में छापेमारी कर जब्त किए गए 110 इंजनों में सात चोरी के पाए गए हैैं। इनमें 10 इंजनों के नंबर खुर्चे हुए मिले हैैं। जबकि 35 इंजनों के मालिकों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आरटीओ विभाग की मदद मांगी है। वहीं खुर्चे हुए इंजनों की जांच को पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से संपर्क किया है। इसके लिए पुलिस ने आरोटीओ व फॉरेंसिक टीम को पत्र लिखा है। इस मामले में सदर थाने में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।


मेरठ, (ब्यूरो)। सदर बाजार थाना इंस्पेक्टर देव सिंह रावत व इंस्पेक्टर क्राइम सत्येंद्र कुमार ने 31 अक्टूबर को पुलिस टीम से साथ सोतीगंज स्थित दिल्ली रोड पर अफजाल पुत्र अहसान लाही व जुनैद पुत्र चांद बाबू के गोदाम पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को बाइकों के 110 इंजन बरामद हुए थे। जिसके बाद पुलिस इंजनों को जब्त कर थाने ले गई थी। जहां पर पुलिस ने इंजन नंबर के आधार पर जांच शुरू की तो सात इंजन चोरी की बाइकों के पाए गए। जबकि 10 इंजनों के इंजन नंबरों को खुर्चा गया है। सही से इंजन नंबर न दिखने पर पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा है। वहीं बचे हुए 35 इंजनों के मालिकों की जानकारी के लिए पुलिस ने आरटीओ विभाग को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की है। आरटीओ विभाग के द्वारा जांच के बाद ही इंजनों के मालिकों तक पुलिस पहुंच सकेगी। इंस्पेक्टर रावत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गोदाम स्वामी सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सात इंजन नंबर चोरी के पाए गए हैैं। अन्य की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive