सात मरीज भर्ती, अन्य होम आइसोलेशन में

Meerut। कोरोना जिले में एक बार फिर पूरी तरह फैल चुका है। मास्क पहनने में चूक और भीड़भाड़ में लगातार जाने से वायरस को मौका मिल गया। शुक्रवार को जिले में 75 कोरोना मरीज मिले। जिलाधिकारी के। बालाजी ने शुक्रवार को प्रशासन के साथ मीटिंग करते हुए शहर को पांच जोन में बांटते हुए एसीएमओ व एसीएम की जिम्मेदारियां तय कर दीं। रोजाना समीक्षा की जाएगी।

6219 सैंपलों की जांच

सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि 6219 सैंपलों की जांच की गई। होम आइसोनेशन में 190 मरीज इलाज ले रहे हैं। जिले में एल-2 केंद्रों के रूप में 170 से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं, जबकि मेडिकल कालेज में ढाई सौ बेडों का आइसीयू वार्ड है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीज कम हैं, ऐसे में इस क्षेत्र में तैनात कई लैब टेक्नीशियनों समेत अन्य चिकित्सा स्टाफ को शहरी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। कांटेक्ट ट्रेसिंग पर खास जोर दिया जा रहा है। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां 24 घंटे स्टाफ की डयूटी रहेगी। जरूरत हुई तो अन्य कोविड केंद्रों को दोबारा शुरू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive