बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत कैलेंडर का विमोचन तथा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

Meerut । महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, मेरठ द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा बेटियों के महत्व को दर्शाते हुए एक टेबल कैलेंडर व महिलाओं से संबंधित योजनाओं के विवरण सहित दीवार कैलेंडर का विमोचन व सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने विकास भवन परिसर में किया। उन्होंने अपील की कि बेटी और बेटों को एक समान समझें उनको आगे बढ़ने का मौका दें। बेटियों के साथ भेदभाव न करें। उन्होने बताया कि गत तीन वषरें में जनपद का लिंगानुपात 886 से बढकर 922 हो गया है। मतलब लड़का व लडकी के बीच का अंतर मिट रहा है।

मनाया जाएगा उत्सव

उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी महेश कुमार कंडवाल द्वारा बताया गया कि महिलाओं के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओे अभियान के तहत ही सेल्फी प्वाइंट जनपद के विभिन्न हिस्सों में स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्त पीएचसी, सीएचसी व जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ में कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें कन्या के जन्म पर अभिभावकों को प्रशंसा पत्र मिठाइयां आदि वितरित किए जाएंगे। साथ ही केक काटकर बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive