Meerut : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी चमक बिखेर रहे मेरठ के खिलाडिय़ों के कदम अब टीवी की दुनिया में भी चल पड़े हैं. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और संजय दत्त के रियलिटी फाइट शो सुपर फाइट लीग में मेरठ के दो वुशू खिलाड़ी भी इस बार अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. इससे पहले इसी तरह की वल्र्ड बॉक्सिंग लीग में भी मेरठ के बॉक्सर विपिन कुमार अपना जलवा बिखेर चुके हैं.


ये हैं जांबाज खिलाड़ीमवाना निवासी उचित शर्मा और गंगानगर निवासी अनुज कुमार काफी समय से कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में वुशू सीख रहे हैं। उचित शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक अपने नाम किए हैं। दोनों खिलाडिय़ों को वुशू खेल में महारत हासिल है। अनुजक्या है एसएफएल


सुपर फाइट लीग शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आयोजित कराते हैं। राज कुंद्रा इस रियलिटी फाइट शो के चेयरमैन हैं। जबकि अभिनेता संजय दत्त इस लीग के को-चेयरमैन हैं। इस लीग में दुनिया भर के फाइटर्स हिस्सा लेते हैं। इस लीग में 10 फाइट होंगी। एक फाइट जीतने पर 50 हजार रुपए मिलेंगे। चुनौती देने वाली फाइट में एक लाख मिलेंगे। मिलने वाली धनराशि हर जीत के साथ बढ़ती जाएगी। वैसे इसका प्रसारण हर शुक्रवार रात 9 बजे नियो प्राइम और जूम पर होगा। एक एपिसोड तीन घंटे का होगा। जिसमें एक फाइट पंद्रह मिनट की होगी। पांच-पांच मिनट के तीन राउंड होंगे। ये फाइट बिल्कुल वुशू से मिलती जुलती होगी। जिसमें मार्शल आर्ट के सभी तरीके आजमाए जा सकेंगे। लेकिन ये फाइट खिलाड़ी बिना किसी गार्ड के खेलेंगे।कैसे पहुंचे यहां तक

उचित शर्मा ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन ऑडीशन दिया था। जो एसएफएल से जुड़े डेनियल ने लिया था। उचित ने बताया कि वो फाइट देखकर काफी खुश हुए थे। जिसके बाद दोनों खिलाडिय़ों को इस लीग में चुन लिया गया। 'खिलाडिय़ों के लिए काफी अच्छा होगा। दोनों को इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय फाइटर्स से मुकाबला करना होगा। जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.'- सुहेल अहमद, सचिव जिला वुशू संघ'खिलाडिय़ों की मेहनत ही है जो रंग लाई है। दोनों खिलाडिय़ों से काफी उम्मीद हैं। बेशक दोनों खिलाड़ी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'- मनीष शर्मा, कोच वुशू

Posted By: Inextlive