- अभी भी बेहिसाब हो रही है बिजली कटौती

- फॉल्ट को सही करने में जुटे बिजली कर्मचारी

मेरठ। दो दिन पहले आंधी और बारिश से हुए फाल्ट अभी तक सही नहीं हो पाए हैं। रही सही कसर बुधवार को हुई बारिश ने पूरी कर दी। बारिश के दौरान कुछ और फाल्ट हो गए, जिसके कारण शहर में बेहिसाब कटौती हो रही हैं। बेहिसाब कटौती से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां हुए थे फाल्ट

आंधी व बारिश से विकासपुरी, लिसाड़ी गेट, नौचंदी, माधवपुरम, बच्चा पार्क, रोहटा रोड सहित अनेक बिजलीघरों पर फॅाल्ट हो गए। जिसके कारण आपूर्ति ठप हो गई। सुबह बारिश रुकने पर फॉल्ट को ठीक किया गया, लेकिन मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश एक बार फिर से फॉल्ट कर दिया।

विभाग की तैयारी अधूरी

बिजली विभाग ने गर्मियों से निपटने के लिए अनेक प्लान बनाए, लेकिन एक भी प्लान कामयाब होता नजर नहीं आ रहा है। ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि, पुराने ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, पुरानी लाइन बदलकर नई लाइन डाली पर गर्मी व पहली बारिश से सारी योजना ठप कर दी।

ऑफिशियल स्टैंड

फाल्ट को सही किया जा रहा है। आपूर्ति को बंद किए बगैर फॉल्ट को ठीक करना संभव नहीं है। इसीलिए कटौती की जा रही है। एक दो दिन पर आपूर्ति फिर से सुचारू हो जाएगी।

-ब्रजमोहन शर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive