Meerut। कासमपुर नाले में बच्चा के गिरने से इलाके के लोगों में हाहाकार मच गया। क्योकि पानी भरने से ना ही सड़ और ना ही नाला दिखाई दे रहा था। जिसस लोग अचंभित थे। बच्चे के नाले में गिरते ही एक दुकानदार ने उसे नाले में कूदकर बचाया और बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया और बच्चे का सकुशल बाहर निकालने वाले युवक की प्रशंसा की।

बच्चे की जान बच गई

कंकरखेड़ा इलाके के लाला मौहम्मदपुर निवासी शाहिद का 8 वर्षीय पुत्र इरफान साइकिल चलाता हुआ कासमपुर नाले के निकट पहुंच गया। नाले और सड़क में पानी की स्थिति बराबर थी। इस कारण बच्चे को नाले का पता नहीं चल सका और वह साइकिल सहित कासमपुर नाले में गिर गया। वहीं पर 12वीं क्लास का छात्र गौरव अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। जब उसने देखा बच्चा साइकिल सहित नाले में गिर गया है। तो वह दौड़ कर गया और नाले में कूद गया। जिससे बच्चे की जान बच गई। गौरव के पिता र¨वद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। बताया गया शाहिद विकलांग है और ई रिक्शा चलाता है। बच्चे के मिलने पर उन्होंने गौरव का धन्यवाद दिया। वही लोगों में चर्चा रही कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नाले में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई थी। यही घटना होने से बाल बाल बची है। घटना को लेकर इलाके के लोगों में नगर निगम के खिलाफ रोष है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन निगम कोई कार्रवाई नही करता है। दोपहर भी एक कार नाले में गिर गई थी।

Posted By: Inextlive