Meerut : अगर आप वैरायटी के साथ क्वालिटी शॉपिंग को लाइक करते हैैं तो शॉप्रिक्स मॉल में आपका स्वागत है. फ्राईडे को इसका उद्घाटन सुपरटेक के चेयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अरोड़ा ने किया. उन्होंने बताया कि इस मॉल का निर्माण करते समय सोसायटी के मिडल क्लास सेग्मेंट को ध्यान में रखकर किया गया है. पब्लिक को बिल्कुल भी महंगा सामान नहीं मिलेगा.


ये है मॉल में - मॉल के पांच फ्लोर में 108 रिटेल शॉप्स मौजूद हैं। - मेरठ हाट के तहत 225 शॉप्स हैं। - मॉल में 70 फीसदी दुकानों में ब्रांड आ चुके हैं। - मॉल में थ्री बेसमेंट बनाए गए हैं। - दो बेसमेंट पार्किंग के लिए रखे गए हैं। - पार्किंग में 450 कारें और एक हजार टू व्हीलर्स की व्यवस्था की गई है। - थ्री स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मौजूद है। - इस मल्टीप्लेक्स में एक साथ एक हजार लोग एक साथ मूवी देख सकेंगे। - मल्टीप्लेक्स एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा। - शॉप्रिक्स कैंपस में हाइफन बुटीक होटल मौजूद। - मॉल कैंपस में ही शुरू होगा फाइव स्टार होटल कंट्री इन।- 45 दिनों में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा मॉल।  ये ब्रांड है मौजूद
मॉल में स्पेंसर्स, स्टोर 99, हाइफन बैंक्वेट, स्पाईकर, युनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, डोमिनोज, वुडलैंड, ऐरो, ली, न्यूमैरो ऊनो, के3 (एमबीओ), रिलायंस टे्रंड्स, रिलायंस डिजिटल, 5डी सिनेमा, जीएस कलेक्शन, क्वेस्ट फूड कोट, हवैन्स कैफे, 72 मैड स्ट्रीट इंटरटेनमेंट जोन, बॉलिंग ऐली, नाइकी आदि। मॉल के बारे में - वर्ष 2006 में इसके बारे में सोचा गया।- वर्ष 2007 में इस मॉल का कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ।- वर्ष 2013 में इस निर्माण पूरा हुआ।


- इस मॉल का लॉन 'एस' शेप में है। - ये मॉल पूरी तरह से एयरकंडीशंड है। - मॉल 3.8 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। - वीक डेज में 8 से 10 हजार लोगों के आने का अनुमान।- वीकेएंड में 20 से 25 हजार लोगों के आने का अनुमान।

Posted By: Inextlive