Meerut : मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है. चार दिन धूप निकलने से मौसम काफी खुशगवार हो गया था. लेकिन पिछले दिन दिन से सूर्य देव के दर्शन भी दुर्लभ हो गए. इसके असर से क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उधर शुक्रवार को दिनभर आसमान में छाए बादलों ने जहां सर्दी से बेहाल रखा वहीं रात आठ बजे शुरू हुई बारिश ने मौसम को सर्द कर दिया है. उधर मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक सप्ताह तक मौसम पल पल बदलते रहने की आशंका जताई है.


मौसम बदल रहा है रंगशुक्रवार की रात हुई घंटाभर से अधिक बारिश ने मौसम को बर्फीला कर दिया है। पिछले एक सप्ताह पर गौर करें तो, मौसम का हर दिन मिजाज बदला। कभी धूप खिली तो, कभी घने की कोहरे की चादर ने क्षेत्रवासियों की राह रोकी। अब पिछले तीन दिन से मौसम अधिक सर्द रहा। सूर्य देव भी बादलों में छिपे रहे। गुरुवार और शुक्रवार को मौसम अधिक सर्द रहा। अब जमेंगी जिदंगी सूर्य देव पिछले कई दिनों से पहले ही गायब थे। अब घंटाभर से अधिक देर तक बरसे बादलों ने क्षेत्र के पारे को शून्य के पास पहुंचा दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के बाद मौसम अधिक ठंडा होगा और अगले कई दिनों में बारिश का मौसम पर असर रहेगा।  
"पिछले कई दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है। शुक्रवार की रात हुई बारिश का असर अगले कई दिनों तक रहेगा। इसके अलावा आगामी सप्ताह में हल्की बारिश, कोहरा और बादल घिरे रहने की संभावना है."- डॉ। अशोक कुमारनोडल अधिकारी, सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि विवि

Posted By: Inextlive