सीएमओ के मुताबिक, गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए थे कुल 87 सैंपल

पॉजिटिव आए मरीजों में एक हुमायूं नगर, दो परीक्षितगढ़ और तीन मवाना के हैं

Meerut । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को छह नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मेडिकल कॉलेज की माइक्त्राबॉयोलॉजी लैब में जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। गुरुवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है। हालांकि इसमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को कुल 87 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पॉजिटिव आए मरीजों में एक हुमायूं नगर, दो परीक्षितगढ़ और तीन मवाना के हैं। इसमें तीन जमाती हैं और तीन उनके संपर्क में आने वाले मरीज हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है।

कई जगह मिले संदिग्ध

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बडे़ पैमाने पर एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत तीन जगह विस्तृत अभियान चलाया। इसमें मुंडाली में 4528 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जबकि 15 सस्पेक्टेड हैं, जिन्हें बड़ा मदरसा में ही क्वरंटाइन किया गया है। वहीं अजरदा में 13 सस्पेक्टेड मिले हैं, इन्हें धोबीपुरा में क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा खैरनगर में 15 लोग सस्पेक्टेड मिले हैं, इन्हें भी मदरसे में क्वरंटाइन किया गया है।

Posted By: Inextlive