सीसीएसयू के पास स्थित झुग्गी-झोपडि़यों के रहने वाले दो लोग मिले संक्रमित

Meerut। अब कोरोना संक्रमण झुग्गी-झोपडि़यों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। शनिवार को सीसीएसयू के पास स्थित झोपडि़यों से मजदूरी करने वाले दो लोग संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशनी शुरूकर दी है। वहीं डॉक्टर समेत कुल 67 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते 77 साल के एक मरीज की मौत भी हो गई।

37 हुए डिस्चार्ज

अब जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 3200 हो गया है, जबकि 108 मरीज अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। वहीं शनिवार को कुल 37 मरीज डिस्चार्ज भी हुए, जिसके बाद अब रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 2516 हो गया है। जबकि एक्टिव केस 576 तक पहुंच गए हैं। संक्रमित मिले नए मरीजों में हाउस वाइफ, लेबर, हेल्थ वर्कर, व्यापारी, स्टूडेंट, टीचर, पुलिस कर्मचारी, एडवोकेट और पेंशनर आदि शािमल हैं। वहीं नए मिलने वाले मरीज डालमपाड़ा, माधवपुरम, कालिया गढ़ी, कंकरखेड़ा, शिवरामपुरम, रूड़की रोड, जावला नगर से मिले हैं। वहीं एक मेडिकल कॉलेज का एक अकाउंटेंट भी पॉजिटिव मिला है।

Posted By: Inextlive