दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम् की ओर से सीसीएसयू में दो दिवसीय सेमिनार करियर पाथवे का आयोजन हो रहा है। जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया।

मेरठ (ब्यूरो)। आज के स्टूडेंट्स में स्किल की कमी नहीं है, लेकिन जहां एक सक्सेसफुल करियर की बात हो तो वहां सक्सेस के लिए विल पावर का होना भी बेहद जरूरी है। आजकल की दुनिया रोज बदल रही है, उसे देखते हुए मन में करियर की दिशा को लेकर कई बार कंफ्यूजन या कह सकते हैैं कि डाउट क्रिएट हो जाते हैैं। ऐसे में जरूरी है कि हमें अपने टैलेंट के जरिए स्किल में परफैक्शन लाना होगा। इससे हमारा विल पावर बढ़ेगा और हम एक सफल करियर की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकेंगे। ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम् और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज सेमिनार 'करियर पाथवे' में करियर एक्सपर्ट्स ने विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ साझा की। सेमिनार में अलग-अलग फील्ड के एक्सपट्र्स के साथ मेमोरी ट्रेनर्स ने स्टूडेंट्स को कामयाब करियर के टिप्स भी दिए। शुक्रवार को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन सीसीएसयू के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया था। सेमिनार में दो सेशंस का आयोजन किया गया था, जिनमें शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों के स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी।

दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ अमृता विश्व विद्यापीठम् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशंस एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौर्य कुट्टपा, करियर एक्सपर्ट व स्पीकर रोहन पिल्लई, बेस्ट मेमोरी अवार्डी बाए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डर डॉ। तुषार चेटवानी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सीनियर न्यूज एडिटर मुकेश कुमार और मार्केटिंग मैनेजर अशोक थरानिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुरुआत में मॉडरेटर ने स्टूडेंट्स को एग्जाम से जुड़े अहम टिप्स दिए। इसके बाद अमृता विश्व विद्यापीठम् के रिप्रेजेंटेटिव्स ने इंस्टीट्यूट से जुड़ी अहम जानकारियां स्टूडेंट्स के साथ साझा की।

लीडरशीप के लिए विल पावर
सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशंस एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौर्य कुट्टपा ने सेल्फ लीडरशिप की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सेल्फ लीडरशिप के लिए हमारी विल पावर का स्ट्रांग होना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी चीज को पाने के लिए मेहनत से पहले मजबूत इच्छाशक्ति का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति शुरुआत में किसी चीज को पाना चाहता है लेकिन धीरे-धीरे उसका हौंसला टूटने लगता है, उसका मन बदल जाता है। ऐसा कमजोर इच्छाशक्ति के कारण होता है। इसके लिए जरूरी है कि आपको किसी भी काम को करने में जब भी कोई असुविधा हो, तो यह सोचकर खुद को प्रेरित करें कि इससे आपको बड़ी सफलता हासिल होगी।

लक्ष्य पर रखें फोकस
सेमिनार में बेस्ट मेमोरी अवार्डी बाए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डर डॉ। तुषार चेटवानी ने कहा कि अगर आप किसी बुक को पढ़ नहीं पाते या समझ नहीं पाते तो वो राइटर की नहीं, आपकी समस्या हैक्योंकि आपका उस पर फोकस नहीं है, उसके लिए इच्छाशक्ति नहीं है। अपनी इच्छाशक्ति को स्ट्रांग बनाने की जरूरत है, फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर आप हमेशा 100 प्रतिशत लॉजिकल रहेंगे, तो आपकी जिंदगी बहुत ही बोरिंग हो जाएगी। ऐसे में खुद की भावनाओं और तर्कों का सही घालमेल रखते हुए खुद को संतुलित रखें। वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको थोड़ी दिमागी कसरत भी करनी पड़ेगी। बेहतर होगा कि आप अपना लक्ष्य पेपर पर लिखकर उससे जुड़ी चुनौतियां भी लिख लें। इससे आपको उन चुनौतियों से कैसे लडऩा है, इसका अंदाजा भी हो जाएगा। उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि सबसे पहले खुद को सीधे बैठाना सिखाए, दूसरो को सुनने व देखने में 20 गुणा का अंतर होता है। उन्होंने प्रैक्टिकल गेम इमेज स्टोरी के जरिए विभिन्न शब्दों की सूची को सीरिज वाइस याद करने की जानकारी भी स्टूडेंट्स को दी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग करें
सेमिनार में एक्सपर्ट व स्पीकर रोहन पिल्लई ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी नें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के बारे में सुना ही होगा। लेकिन, क्या आप सभी इन शब्दों को समझते हैं कि ये क्या है? सरल भाषा में बताएं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान का एक क्षेत्र है जो एक कंप्यूटर सिस्टम बनाता है। जो मानव बुद्धि की नकल कर सकता है। यह दो शब्दों आर्टिफिशियल और इंटेलिजेंस से बना है, जिसका अर्थ है मानव निर्मित सोच और शक्ति। इसलिए हम ये कह सकते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग करके हम ऐसा बुद्धिमान सिस्टम बना सकते हैं जो मानव बुद्धिमत्ता का अनुकरण कर सके। उन्होंने कहा कि जैसे सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद मोबाइल और तेज काम करने लगता है वैसे ही मैैं आपके दिमाग का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आया हूं। उन्होंने बताया कि आज के वक्त में करियर को लेकर काफी ऑप्शन हैैं। अब आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी फील्ड में करियर बना या चुन सकते हैैं।

आज भी होगा सेमिनार
अमृता विश्व विद्यापीठम् और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज होने दूसरे दिन का सेमिनार शनिवार को भी दो सेशन में आयोजित किया जाएगा।

इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट
दीवान पब्लिक स्कूल
ऋषभ एकेडमी
बीएनजी इंटरनेशनल
सरस्वती शिशु मंदिर बालेराम स्कूल
दर्शन एकेडमी
जेपी एकेडमी
नोबल पब्लिक स्कूल
द कुबेर पब्लिक स्कूल
सत्यकाम इंटरनेशनल
राधा गोविंद स्कूल
दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल
द आर्यंस पब्लिक स्कूल

लकी ड्रॉ निकाले गए
करियर पाथवे सेमिनार के दोनों सेशंस में आए सभी टीचर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही दोनों सेशन में स्टूडेंट्स के लिए लकी ड्रॉ निकालकर,उन्हें गिफ्ट्स भी दिए गए।

Posted By: Inextlive