प्रयागराज के लिए सामान्य बस सेवा भी शुरू

कोरोना की दूसरी लहर में बंद हो गई थी बस सेवा

Meerut। कोरोना की दूसरी लहर में बंद की गई बस सेवाएं आरंभ हो रही हैं। यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सोमवार को सोहराब गेट डिपो से मेरठ से लखनऊ के लिए स्लीपर बस सेवा आरंभ हो गई। यह रात में नौ बजे मेरठ से रवाना होगी। इसका किराया 1183 रुपये है। केंद्र प्रभारी आसिफ ने बताया कि लखनऊ से भी यह बस रात नौ बजे आरंभ होगी। लखनऊ के लिए जनरथ बस सेवा शाम पांच बजे से चलेगी। इसका किराया 853 रुपये है।

सामान्य बस सेवा

उन्होंने बताया कि प्रयागराज के लिए भी बस शाम पांच बजे जाएगी। प्रयागराज से सामान्य बस सेवा शाम 3.30 बजे आरंभ की गई है। आसिफ ने बताया कि जनरथ और स्लीपर के लिए ऑनलाइन बुकिंग 23 जून से आरंभ होगी। बस डिपो पर आकर भी सीट रिजर्व कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि बरेली और बुलंदशहर के लिए हर आधा घंटे और आगरा के लिए कि प्रति घंटे बस सेवा उपलब्ध है। बसों को सेनेटाइज कर रवाना किया जा रहा है। इसके साथ परिचालक को भी सैनिटाइजर की बोतल और मास्क दिए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive