1.25 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं विभाग की ओर से

96 हजार उपभोक्ताओं को मिल रहा बिल

2 महीने से अधिक बकाया होने पर कंपनी काट रही कनेक्शन

स्मार्ट मीटर ने बढ़ा दी है बिजली विभाग की परेशानी

1,11,466 स्मार्ट मीटर लगाए नगरीय विद्युत वितरण मंडल ने अभी तक

स्मार्ट मीटर के बाद भी जनरेट नहीं हो रहे बिजली बिल

नगरीय विद्युत वितरण मंडल कार्यालय ने स्मार्ट मीटर के सापेक्ष बिजली बिलों का आंकड़ा जुटाया

96 हजार करीब उपभोक्ताओं को ही बिल भेजा

14,800 करीब उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बाद भी नहीं पहुंचा बिल

45 दिन अंदर बिल उपभोक्ता को पहुंचाना अनिवार्य है

Meerut। पीवीवीएनएल के स्मार्ट मीटर लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी लोगों को बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। दो महीने से अधिक बकाया होने पर कंपनी कनेक्शन भी काट दे रही है। इसके बाद कनेक्शन दोबारा जुड़वाने के लिए भी लोग चक्कर काट रहे हैं।

कट रहे कनेक्शन

बिल बकाया होने पर अंतिम तिथि के बाद बिजली विभाग द्वारा लगातार बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ती जा रही है कि बिल मिले बिना ही उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इन शिकायतों के बढ़ने के बाद पीवीवीएनएल के अधिकारियों ने आनन-फानन में उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन जोड़ तो दिए लेकिन बिल की व्यवस्था फिर भी नही हो पा रही है।

45 दिन अंदर बिल उपभोक्ता को पहुंचाना अनिवार्य है। इस मामले में बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद भी यदि बिल जारी नही होता तो बिलिंग एजेंसी पर कार्रवाई होगी।

एसबी यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive