सिनेमा संचालकों ने कोविड 19 गाइडलाइन के अनुसार की तैयारी पूरी

Meerut । अनलॉक फाइव में केंद्र व स्टेट गर्वमेंट की अनुमति के बाद सिंगल व मल्टी स्क्रीन सिनेमा 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ मनोरंजन को तैयार है, लेकिन अभी मेरठ के दर्शकों को गिने चुने स्क्रीन पर ही फिल्मों का मजा मिलेगा क्योंकि अधिकतर सिनेमा स्क्रीन को शासन की अनुमित नही मिल पाई है। ऐसे में मेरठ के वेव, आईनोक्स, अप्सरा और नंदन सिनेमा में ही दर्शक मूवी का मजा ले सकेंगे। वहीं सिनेमा संचालक कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार दर्शकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अप्सरा और नंदन तैयार

शहर में सिंगल स्क्रीन सिनेमा की बात करें तो अभी आपको नंदन और अप्सरा सिनेमा में मूवी का मजा मिल सकता है। क्योंकि निशात, जगत और रिगल सिनेमा के लाइसेंस रिन्यूअल की प्रक्रिया अभी पूरी नही हो सकी है।

पीवीएस और शॉपिक्स तैयार

वहीं मेरठ के मल्टी स्क्रीन सिनेमा की बात करें तो मेरठ में आईनोक्स यानि पीवीएस और वेव यानि शॉपिक्स मॉल में मल्टी स्क्रीन सिनेमा गुरुवार से शुरु हो जाएगा। वहीं मैग्नम माल नवंबर तक अपनी मल्टी स्क्रीन को चालू करेगा।

Posted By: Inextlive