मेरठ : परेड में सिपाही की तनी मूंछें देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी काफी खुश हुए। उन्होंने सिपाही को बुलाकर उसकी मूंछों की प्रशंसा की और ईनाम के रूप में एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया। इनाम मिलने से प्रफुल्लित सिपाही ने कहा कि ड्यूटी के दौरान खुद को चुस्त और वर्दी को साफ-सुथरी रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। वे रोज इस पर ध्यान देते हैं। अगर इसके लिए अधिकारी कंधे पर हाथ रखकर उत्साहवर्धन करें तो मनोबल बढ़ता है।


मेरठ, (ब्यूरो)। शुक्रवार सुबह एसएसपी प्रभाकर चौधरी पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर रहे थे। यहां लिसाड़ी गेट, टीपीनगर, रेलवे रोड, मेडिकल, पल्लवपुरम, जानी, भावनपुर, बहसूमा थाने के जवानों के साथ कार्यालय में तैनात स्टाफ व अपराध शाखा के जवान परेड कर रहे थे। तभी एसएसपी की नजर तनी मूंछों के साथ ग्राउंड में खड़े पल्लवपुरम थाने के सिपाही आकाश पर गई। उन्होंने सिपाही की वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का बताते हुए मूंछों की प्रशंसा की। इस दौरान एएसपी कैंट सूरज राय और एएसपी ब्रह्मïपुरी विवेक यादव भी मौजूद रहे।

दाढ़ी को लेकर हैं कई नियम पुलिस विभाग के कर्मचारी बिना अनुमति मूंछें तो रख सकते हैं लेकिन दाढ़ी नहीं। केवल सिख समुदाय बिना इजाजत दाढ़ी रख सकता है, वहीं किसी दूसरे धर्म को मानने वाला ऐसा करे तो उसे डिपार्टमेंट की इजाजत चाहिए होती है।

Posted By: Inextlive