लोईया गांव की गर्भवती महिला को कराया गया था भर्ती

जांच रिपोर्ट के रुपये जमा करने को लेकर हुआ था झगड़ा

Meerut। पल्लवपुरम फेज-वन स्थित संजीवनी मेडिकल सेंटर में भर्ती गर्भवती महिला के तीमारदारों ने वहां के स्टाफ को पीटा और तोड़फोड़ की। पुलिस ने लोगों को हिरासत लिया में लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

सुबह हुई थी भर्ती

मेडिकल सेंटर संचालक डॉ। राजीव मित्तल ने बताया कि दौराला के गांव लोईया निवासी फरमान ने अपनी गर्भवती पत्नी साहिबा की डिलीवरी कराने को मंगलवार सुबह मेडिकल सेंटर में भर्ती किया था। फरमान ने दो हजार रुपये जमा किए थे। डॉक्टर्स ने पहले ही ऑपरेशन की संभावना जता दी थी और कंसेंट फॉर्म भरवा लिया गया था।

नहीं किए रुपए जमा

बाद में सेंटर के स्टाफ ने महिला मरीज की जांच रिपोर्ट के लिए रुपये जमा करने को कहा। फरमान पत्नी की डिलीवरी कराने की बजाए उसे वहां से ले जाने की बात कहने लगा। इसके बाद फरमान ने फोन कर अपने परिजनों और दोस्तों को बुलाकर कर्मचारियों से मारपीट की। पुलिस महिला मरीज और दो हमलावरों को थाने ले गई। वहां से परिजन महिला मरीज को अपने साथ ले गए। डॉक्टर ने तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि दो लोग हिरासत में हैं। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive