स्टार्टअप से करियर को मिलेगा नया आयाम

मेरठ कालेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्र- छात्राएं

Meerut : युवाओं के पास रोजगार की कमी नहीं है, बशर्ते वह अपनी योग्यता को बढ़ाएं। आज सरकार स्टार्टअप के माध्यम ये युवा अपने लिए नई राह बना सकते हैं। मेरठ कालेज में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित दीक्षारंभ में यह बात वक्ताओं ने कही।

संस्कारों का महत्व बताया

कार्यक्रम में डॉ। अर्चना सिंह ने छात्रों को आधुनिक समय में करियर के कौन-कौन से क्षेत्र उनके लिए खुले हुए हैं, उसके लिए क्या योग्यता है। उसके विषय में बताया। डा। वीना चौधरी ने केंद्र सरकार की स्टार्ट अप योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ अपना खुद का व्यवसाय भी किया जा सकता है। डा। प्रगति रस्तोगी ने कहानियों के माध्यम से नैतिकता व संस्कारों का महत्व बताया। संचालन डा। मृदुला शर्मा, डा। अर्चना कुमारी ने किया। डा। एसके एस यादव, डा। योगेश कुमार, डा। पंजाब मलिक, डा। चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।

वंदेमातरम का वीडियो अपलोड

चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव पर मेरठ कालेज के इतिहास विभाग के डा। चंद्रशेखर ने आजादी की लड़ाई में चौरीचौरा के महत्व को बताया। इसके बाद वंदे मातरम गाते हुए सभी ने गिनीज बुक रिकार्डिंग के लिए वीडियो बना कर संस्कृति विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया।

Posted By: Inextlive