चार स्थानों पर वेडिंग जोन का काम हुआ तेज

13 हजार वेंडर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

Meerut। शहर में खोमचे व ठेला लगाने वालों के लिए चार जगह पर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। नगरायुक्त ने एक माह में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनने पर जहां छोटे दुकानदारों को सुरक्षित स्थान मिलेगा। पहले चरण में करीब 1200 लोगों को रोजगार चलाने का पक्का स्थान नगर निगम उपलब्ध कराएगा। 30 अक्टूबर तक इन वेडिंग जोन का निर्माण कार्य पूरा होगा। नगर आयुक्त डॉ। अरविंद चौरसिया ने बताया कि वेडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर के लिए लाइट, पानी, टायलेटस की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

चार स्थानों पर कार्य शुरू

शुक्रवार को नगरायुक्त ने बैठक में चीफ इंजीनियर को वेंडिंग जोन में लाइट, पानी, टॉयलेट और रैंप का निर्माण कर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं मेडिकल कॉलेज से रोटरी क्लब कार्यालय तक, पल्लवपुरम फेज-2 में एनएच-58 से उदय सिटी रोड पर, पल्लवपुरम फेज-वन में एनएच-58 से पारसनाथ चौक रोड पर, सूरज कुंड पार्क के पास इन स्थानों पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन प्रस्तावित है।

इन स्थानों पर वेंडिंग जोन

गढ़ रोड पर अजंता कॉलोनी के बराबर में खाली जगह पर

शास्त्रीनगर एल ब्लॉक चौकी के बराबर में

रुड़की रोड पीएसी नाला पुल चौक से ट्रांसफार्मर तक

नंगलाताशी में सरधना रोड पर नाले की साइट पटरी पर

Posted By: Inextlive