यूनिवíसटी ने नकलची स्टूडेंट पर श्रेणी चार में की कार्रवाई, 2020 की परीक्षा रद्द की

यूनिवíसटी ने 2020 की मुख्य परीक्षा में नकल में पकड़े गए कुल 222 स्टूडेंट पर कार्रवाई की

Meerut। सीसीएसयू ने एमबीबीएस के पेपर में नकल करती पकड़ी गई। उस स्टूडेंट का पेपर निरस्त करते हुए एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्टूडेंट सात पेपर में नकल करते पकड़ गई थी। यूनिवíसटी ने इन नकलची स्टूडेंट पर श्रेणी चार में कार्रवाई करते हुए ना केवल 2020 की परीक्षा रद्द कर दी। बल्कि उसे 2021 के लिए भी प्रतिबंधित किया गया। यूनिवíसटी ने 2020 की मुख्य परीक्षा में नकल में पकड़े गए कुल 222 स्टूडेंट पर कार्रवाई की है।

हर पेपर में की नकल

यूनिवíसटी ने इस लड़की को सर्वाधिक चार श्रेणी में दंडित किया है। लड़की ने सात पेपर में नकल की है। पैथोलॉजी से लेकर फॉर्माकोलॉजी में स्टूडेंट ने बिना नकल कोई पेपर नहीं दिया। यही नहीं वह हर पेपर में नकल करते हुए पकड़ी गई। एक ही परीक्षा में बार बार नकल करने पर यूनिवíसटी ने स्टूडेट की इस साल की परीक्षा निरस्त कर दी है। उसके 2021 के सत्र में भी रोक लगा दी है। वहीं, यूनिवíसटी ने 140 स्टूडेंट की संबंधित कोड, 51 की वर्ष 2020 की परीक्षा निरस्त की गई है, 30 स्टूडेंट को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा गया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि स्टूडेंट को पहले भी नकल करते पकड़ा गया है। हालांकि, छोटी मोटी नकल पर उसको पहले वाìनग देकर छोड़ा गया है, लेकिन ये सातवीं परीक्षा थी, इसको देखते हुए उसकी परीक्षा को रदद किया गया है।

Posted By: Inextlive