सीसीएसयू में यूजी में एडमिशन को लेकर चल रहे थे रजिस्ट्रेशन

एक लाख दस हजार सीटों के लिए हुए है रजिस्ट्रेशन

Meerut। सीसीएसयू व उससे संबद्ध कॉलेजों में यूजी लेवल के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। ओपन मेरिट कटऑफ के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में आखिरी दिन तक 15 हजार नए रजिस्ट्रेशन हो सके हैं। इसके अलावा स्पो‌र्ट्स कोटे से भी छात्रों को सीधे दाखिला दिया गया है.आज स्टूडेंट फिर अपनी आईडी से ब्लैंक ऑफर लेटर निकालेंगे। इसके बाद दूसरी ओपन मेरिट निकाली जाएगी। हालांकि, इस बार सीटों को भरना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी एसएमएस से छात्रों को जागरूक कर रही है। सीसीसएसयू में एक लाख 15 हजार सीटों को भरने के लिए मशक्कत चल रही है।

निकालेंगे ऑफर लेटर आएगी मेरिट

आज से सभी छात्र अपने ऑफर लेटर को निकाल पाएंगे। इसके बाद मेरिट जारी होगी। मेरिट के आधार पर ही कॉलेजों में एडमिशन होंगे। गौरतलब है कि अभी तक मेरठ में राजकीय व एडेड कॉलेजों में 41 हजार सीटों में महज 22 हजार सीटें भर सकीं हैं। इसके अलावा पांच हजार नए रजिस्ट्रेशन हो पाए है। वहीं बागपत की 14 हजार सीटों में 11 हजार भर सकी हैं। गुरुवार तक दो हजार ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बुलंदशहर में 28 हजार में 16 हजार एडमिशन और 2 हजार ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हापुड़ में 25 हजार सीटों पर 11 हजार एडमिशन व 3 हजार 22 ने रजिस्ट्रेशन किया है, मुजफ्फरनगर में 20 हजार में 11 हजार 113 एडमिशन 3222 ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं शामली में 9 हजार में सात हजार एडमिशन व सहारनपुर में 32 हजार में 16 हजार ने एडमिशन लिए है, अब तो सिर्फ दूसरी ओपन मेरिट का ही इंतजार है।

Posted By: Inextlive