सीसीएसयू में हो रहे है यूजी लेवल के रजिस्टे्रशनदो मेरिट से होंगे एडमिशन

मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी के एडमिशन को लेकर रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया चल रही है, रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया बहुत ही धीमी गति से चल रही है। हालांकि बोर्ड से डाटा मिलने में भी समय लगा इसलिए भी स्टूडेंट्स रजिस्टे्रशन नहीं करवा पाए, आईसीएसई का डाटा मिलना अभी बाकी है। लेकिन बात करें यूजी में रजिस्टे्रशन की तो अभी तक प्रोफेशनल कोर्स में रजिस्टे्रशन बहुत ही कम हो रहे हैं, चाहे वो कैम्पस हो या कॉलेज संख्या कम है, हालांकि शुक्रवार तक 13 हजार रजिस्टे्रशन टोटल हो चुके हैं, जिनमें प्रोफेशनल कोर्स में संख्या अभी कम नजर आ रही है।
पोर्टल से करा सकते हैं रजिस्टे्रशन
ईडब्ल्यूएस प्रो। भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मेरिट के आधार पर ही एडमिशन की प्रक्रिया की जाएगी, दो मेरिट और दो ओपन मेरिट से ही विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न कोर्स में एडमिशन होंगे। जिले में इसबार 42 हजार 666 स्टूडेंट्स ने इंटर पास की है। इनमें यूपी बोर्ड के 31, 573, सीबीएसई के 10, 632 और आईसीएससी के 461 स्टूडेंट्स हैं। लेकिन अगर हम रजिस्टे्रशन की संख्या देखे तो बहुत ही कम हो रहे हैं।

कैम्पस में है इतने रजिस्टे्रशन
कोर्स सीट रजिस्टे्रशन
बीएससी केमिस्ट्री मैथ्स 10 38
बीएससी स्टेटिक्स मैथ्स 10 08
बीएससी मैथ्स इको 10 04
बीएससी केमिस्ट्री बायो 20 36
बीए इंग्लिश पॉलिटेक्निक 10 34
बीए फिजिकल एजु, इंग्लिश, इको 10 06
बीएससी फिजिकल एजु, हिंदी 10 15
बीएससी आनर्स फूड एंड सेफ्टी 60 06
बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री 40 04
बीएससी ऑनर्स इको 40 10
बीएससी ऑनर्स इंग्लिश 40 10
बीएससी ऑनर्स योगा 60 2
बीए बीएससी ऑनर्स जॉग्रफी 40 8
बीएजेएमसी आनर्स 60 3
बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्टे्रशन 60 25
बीकॉम ऑनर्स 120 37
बीएससी ऑनर्स हेाम साइंस 60 0

पोर्टल खोल दिया गया है, डाटा के चक्कर में रजिस्टे्रशन नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब हो रहे हैं, धीरे-धीरे सभी कोर्स में संख्या बढ़ रही है, अभी रजिस्टे्रशन चल रहे हैं।
- प्रो। भूपेंद्र सिंह, डीएसडब्ल्यू

Posted By: Inextlive