शहर में एक ऐसी सड़क बनने जा रही है जैसी सड़कें अमेरिका में बनती हैं. ये सड़क रोशनी से भरपूर होने के साथ ही बैठने की सुविधा समेत रंग-बिरंगे फव्वारों से लैस होगी. यहां हम बात कर रहे हैं गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक बनने वाली स्मार्ट रोड की.


मेरठ (ब्यूरो). शहर में एक ऐसी सड़क बनने जा रही है, जैसी सड़कें अमेरिका में बनती हैं। ये सड़क रोशनी से भरपूर होने के साथ ही बैठने की सुविधा समेत रंग-बिरंगे फव्वारों से लैस होगी। यहां हम बात कर रहे हैं गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक बनने वाली स्मार्ट रोड की। दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए इस सड़क को चुना गया है। इसके लिए करीब 42 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार है। हालांकि इससे पहले ईव्ज चौराहे से कचहरी-सर्किट हाउस तक की रोड को स्मार्ट रोड बनाने का प्लान था, जो अधर में अटक गया।

रात को चमकेगी सड़क
गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे की दूरी लगभग 2.5 किमी है। स्मार्ट रोड के तहत इस पूरी रोड को नए लुक में तैयार किया जाएगा। पैदल चलने के लिए फुटपाथ, दोनों तरफ हरियाली, सड़क के बीच में डिवाइडर पर हरियाली और एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। फुटपाथ पर बैठने के लिए बैंच और पीने के लिए आरओ वाटर की सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर दिल्ली की तर्ज पर शहर की सड़कों की सूरत में बदलाव दिखेगा। हालांकि गत वर्ष हापुड़ अड्डा से तेजगढ़ी तक को स्मार्ट रोड बनाने का प्लान किया गया था। इस पूरी रोड पर सिविल कार्य में लगभग 35 करोड़ और बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने में लगभग 12 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया था। लेकिन, बाद में हापुड़ अड्डे वाले हिस्से को इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया। इसके बाद गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने और सिविल कार्य में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत कम हो गई।

बिजली लाइन बनी थी बाधा
ईव्ज चौराहे से सर्किट हाउस तक की रोड को स्मार्ट रोड के मानकों पर खरी नहीं उतरी थी। कई जगह सड़क की चौड़ाई कम थी तो कहीं बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने में परेशानी और अधिक लागत के चलते स्मार्ट रोड का प्रस्ताव रद हो गया था। इसके बाद गत वर्ष ही सितंबर में गांधी आश्रम से तेजगढ़ी को स्मार्ट रोड बनाने के लिए प्लान किया गया और यह रोड स्मार्ट रोड के मानकों पर खरी उतरने के बाद फाइनल कर दिया गया। जिसके लिए 42 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया। इस पर शासन ने अपनी मोहर लगा दी है।

13 करोड़ होंगे खर्च
दरअसल, गढ़ रोड तीन डिवीजन के क्षेत्र में आती है। ऐसे में स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में 33 केवी व 11 केवी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करना, ट्रांसफार्मर व पोल शिफ्टिंग करना आदि मुख्य काम किए जाएंगे। इसके लिए तीनों डिवीजनों ने अपने-अपने एस्टीमेट तैयार करके दिए हैं। इस प्रोजेक्ट में 33 केवी व 11 केवी बिजली की अंडरग्राउंड नई केबिल लाइन बिछायी जाएगी। इसके बाद ट्रांसफार्मर, पोल व ओवरहेड लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। पूरे काम में 13 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

ये होंगी स्मार्ट रोड की खासियतें
-डिवाइडर पर होगी हरियाली और चौराहों पर लगेंगे फव्वारे
-मार्ग पर बिजली की लाइन होंगी अंडरग्रांउड
-सड़क का होगा चौड़ीकरण
-सड़क के दोनों तरफ बनने वाले आरसीसी नाले होंगे अंडरग्राउंड
-विभिन्न स्थानों पर बनेंगे स्मार्ट बस स्टॉप
-नए डिजाइन के खंभों पर लगेंगी एलईडी
-सड़क किनारे लोगों के बैठने के लिए बनेंगी बेंच

वर्जन
तेजगढ़ी से गांधी आश्रम तक स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अभी सिविल वर्क समेत अन्य खर्चों का आंकलन किया जा रहा है। जल्द इस पर काम शुरू होगा।
- अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता, नगर निगम

Posted By: Inextlive