- एसआईटी के आईजी सुजीत पाण्डेय बने मेरठ जोन के आईजी

-आगरा की डीआईजी लक्ष्मी सिंह को मेरठ रेंज की कमान

Meerut : 1994 बैच के आईपीएस सुजीत पाण्डेय मौजूदा समय में स्पेशल टॉस्क फोर्स में बतौर आईजी तैनात थे। बता दें कि गत वर्ष 27 नवंबर को मेरठ की कैंट रेलवे स्टेशन की समीप पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद इजाज की गिरफ्तारी में आईजी सुजीत की अहम भूमिका थी।

बुलंदशहर में रहे हैं एसएसपी

सुजीत पाण्डेय सीबीआई एकेडमी, गाजियाबाद के डायरेक्टर के अलावा एसपी सीबीआई मुंबई रहे हैं। इससे पूर्व वे वाराणसी, मुरादाबाद, मैनपुरी समेत बुलंदशहर के एसएसपी रहे हैं। यूएन पीसकीपिंग फोर्स में वे कोसावो, सर्बिया रहे तो वहीं बांदा, जौनपुर, बलिया, मऊ आदि जनपदों के एसपी रहे हैं। पुलिस सेवा में पाण्डेय को 22 वर्ष हो गए हैं।

लॉ एंड ऑर्डर प्राथमिकता

आई नेक्स्ट से बातचीत में आईजी पाण्डेय ने बताया कि जोन में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखना उनकी प्राथमिकता होगी। बता दें कि आईजी आलोक शर्मा के स्थान पर सुजीत पाण्डेय को भेजा गया है। शर्मा को अब पीटीएस का एडीजी बनाया गया है।

आगरा से मेरठ आई लक्ष्मी सिंह

मेरठ रेंज की डीआईजी बनी लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की महिला आईपीएस अफसर हैं। इन्होंने शिक्षा बीटेक मैकेनिकल एण्ड इंजीनियरिंग व एमए समाजशास्त्र तक शिक्षा प्राप्त की है। इनका जन्म लखनऊ में हुआ था। लक्ष्मी सिंह 16 अगस्त 2014 में बतौर डीआईजी आगरा में तैनात हुई थी। तेज तर्रार तरीकों महिला अफसर के तौर पर पहचानी जाने वाली डीआईजी फर्रुखाबाद, बुलंदशहर सहित कई जनपदों की पुलिस कप्तान रह चुकीं हैं। आगरा में रहते हुए अंबेडकर यूनीवर्सिटी के बड़े फर्जीवाड़े को खोलने के अलावा शमशाबाद बवाल में लॉ एंड ऑर्डर बहाल करने में उनकी भूमिका रही थी।

Posted By: Inextlive