व्यापारियों की मांग पर प्रशासन ने लिए मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की अनुमति दी

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकान

Meerut। रक्षाबंधन के त्योहार पर व्यापारियों की डिमांड को देखते हुए प्रशासन ने आखिरकार लॉकडाउन के दौरान रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। शनिवार शाम को डीएम ने आदेश जारी करते हुए रविवार को व्यापार करने की व्यापारियों को यह राहत दी है। प्रशासन के इस निर्णय से व्यापारियों को राहत भी मिली है और व्यापारियों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए रविवार को दुकान खोलने की तैयारी शुरु कर दी।

बाकी बाजार रहेगा बंद

डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मिठाई और राखी की दुकान खोलने को छूट गई है इसके अलावा सभी प्रकार के बाजार बंद रहेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

रक्षाबंधन के मद्देनजर रविवार को सिर्फ मिठाई की दुकानों के साथ राखी विक्रेताओं को प्रशासन ने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए अनुमति दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानों पर बिक्री की जाएगी। व्यापारियों को यह हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार से दुकानों पर भीड़ ना जुटे और दूरी पर रहकर ही ग्राहकों को सामान दिया जाएगा। इसके अलावा बाजार में अन्य दुकानें बंद रहेंगी और कंप्लीट लॉक डाउन लागू रहेगा।

Posted By: Inextlive